भीलवाड़ा|भीलवाड़ा दुग्ध संघ ने 17 मार्च को 3 लाख 72 हजार 175 किलो दूध संकलित किया। यह एक दिन में सर्वाधिक दुग्ध संकलन का रिकॉर्ड है। दुग्ध संघ 485 महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों, 46398 कार्यशील दुग्ध दाताओं तथा 254 बल्क मिल्क कूलर के माध्यम से दुग्ध संकलन करता है।

फरवरी में दुग्ध संघ ने 5705 मीट्रिक टन पशु आहार विक्रय का कीर्तिमान बनाया था। संघ ने फरवरी में 1663 मीट्रिक टन घी का विक्रय किया जो कि अभी तक का अधिकतम है।

वर्तमान में दूध की अधिक आवक देखते हुए 78 करोड़ लागत की दुग्ध संघ प्रोसेसिंग क्षमता विस्तारीकरण योजना (5 लाख लीटर प्रतिदिन) केंद्रीय डीआईडीएफ योजना में भेजी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »